गोरखपुर का 'जेंटलमैन' चोर: पहले रेस्टोरेंट से चुराया सामान फिर लौटाया, मालिक से मांगी माफी और सुधारने का किया वादा
गोरखपुर से एक विचित्र घटना सामने आई है। यहां चोर ने पहले पीड़ित के रस्टोरेंट से सामान की चोरी की, फिर खुद ने ही पीड़ित को सामान लौटाकर माफी भी मांगी। इसके बाद वह सुधारने के लिए और ईमानदारी से पैसे कमाने के लिए हैदराबाद चला गया।
गोरखपुर से एक विचित्र घटना सामने आई है। यहां चोर ने पहले पीड़ित के रस्टोरेंट से सामान की चोरी की, फिर खुद ने ही पीड़ित को सामान लौटाकर माफी भी मांगी। इसके बाद वह सुधारने के लिए और ईमानदारी से पैसे कमाने के लिए हैदराबाद चला गया।
जानें पूरा मामला
गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के परसौना में रहने वाले मोहम्मद अकरम खान का बैलों चौराहे पर एक रेस्टोरेंट है। 7 जुलाई की रात करीब 10 बजे वह रेस्टोरेंट बंद कर घर चले गये थे। इसके बाद एक चोर पीछे की दीवार तोड़कर अंदर घुसा और सीसीटीवी की डीवीआर समेत कई बर्तन चुरा ले गया। अगले दिन सुबह दुकान खोलने पर पीछे की दीवार जहां एग्जॉस्ट फैन लगा था, टूटी हुई मिली। चोरी की जानकारी होने पर उन्होंने 112 नंबर पर कॉल किया और चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई।
मुकदमे के डर से चोर ने सामान वापस कर दिया
इसी बीच बैलों गांव में संदिग्ध चोर युवक की चर्चा होने लगी। दूसरी तरफ, जब चोर को मुकदमे का डर सताने लगा तो चोरी का सामान बोरे में भरकर रेस्टोरेंट मालिक के घर ले गया। उसने रेस्टोरेंट मालिक से कार्रवाई न करने की गुहार लगाई और माफी भी मांगी। इसक साथ ही चोर ने सुधरने का वादा भी किया और बुधवार को पैसे कमाने के लिए हैदराबाद चला गया।
क्या कहती है पुलिस
इस मामले में एसओ नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि वह चौकी प्रभारी से घटना की पूरी जानकारी लेंगे। पीड़ित पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?